Audio में सुनें
Q.01. तालछापर
वन्यजीव अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - काले हिरणों के लिए
Q.02. पर्यटन से
संबंधित स्वर्णिम त्रिभुज में शामिल हैं ?
उत्तर - दिल्ली-आगरा-जयपुर
Q.03.
राष्ट्रीय मरू उद्यान राजस्थान में कहाँ स्थित है ?
Q.04. साबी नदी
का उद्गम किस जिले में है ?
उत्तर - जयपुर
Q.05. 'चन्द्रबरदाई' की रचना
का नाम है ?
उत्तर - पृथ्वीराज रासो
Q.06. 'रांगडी
बोली' किन
बोलियों का मिश्रण है ?
उत्तर - मारवाडी और मालवी
Q.07. 'मयूर
ध्वजगढ़’ किस दुर्ग को कहा जाता है-
उत्तर - जोधपुर के मेहरानगढ़ को
Q.08. कौनसा
वृक्ष राजस्थान का कल्पतरू कहलाता है ?
उत्तर - खेजड़ी
Q.09. डबोक हवाई
अड्डा स्थित है ?
उत्तर - उदयपुर में
Q.10. कौनसा
शहर राजस्थान का मेनचेस्टर कहा जाता है-
उत्तर - भीलवाड़ा
Q.11. गोकुलभाई
भट्ट, गोविन्द
गुरु, भोगीलाल
पांड्या और विजयसिंह पथिक में सें कौनसा एक बिजौलिया किसान आन्दोलन से संबंधित है
?
उत्तर - विजयसिंह पथिक
Q.12. टायर
ट्यूब बनाने का राज्य का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है ?
उत्तर - कांकरोली (राजसमंद)
Q.13. राजस्थान
में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?
उत्तर - जयसमंद
Q.14. राजस्थान
का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर - 3,42,239 वर्ग किमी
Q.15.
राजस्थान नहर परियोजना के योजनाकार कौन थे ?
उत्तर - कंवर सेन
Q.16. नागौर किस
खुशबूदार उपज के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - मैथी
Q.17. ख्यात से
क्या आशय है ?
उत्तर - किसी राज्य के राजवंश का
वर्णन
Q.18. खाटूश्याम
मंदिर किस जिले में स्थित है ?
उत्तर - सीकर
Q.19. रानी
पद्मिनी किस शासक की पत्नी थी ?
उत्तर - राणा रतनसिंह
Q.20. पिछवाई
चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - नाथद्वारा
Q.21. 1857 ई में
राजस्थान की कौनसी रियासत लॉर्ड हैस्टिंग्ज की आश्रित पार्थक्य नीति का प्रथम
शिकार हुई ?
उत्तर - करोली
Q.22.
सिसोदिया वंश का संस्थापक था ?
उत्तर - राणा हम्मीर
Q.23. प्रसिद्ध संगीतज्ञ
रमाबाई पुत्री थी ?
उत्तर - महाराणा कुम्भा की
Q.24. तराइन का
द्वितीय युद्ध कब हुआ ?
उत्तर - 1192 ई. में
Q.25. नाथ
सम्प्रदाय की अग्रिम पीठ है ?
उत्तर - जोधपुर
Q.26. केले के
पत्तों की सांझी के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - नाथद्वारा
Q.27. किराडू मंदिर
स्थित है ?
उत्तर - बाड़मेर में
Q.28. रामदेवजी
के भोपे कौनसा नृत्य करते हैं ?
उत्तर - तेरहताली
Q.29. जालौर
क्षेत्र कौनसे नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - ढोल नृत्य
Q.30. राजस्थान
का भीष्म किसे कहा जाता है ?
उत्तर - कुंवर चूंडा को
Q.31. आहड़ सभ्यता
किस जिले में स्थित है ?
उत्तर - उदयपुर .
Q.32. केन्द्रीय
भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
उत्तर - अविकानगर (टोंक )
Q.33. कामड़
जाति की महिलाएँ कौनसे नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - तेरहताली
Q.34. राजस्थानी
चित्रकला का पहला वैज्ञानिक विभाजन किसने किया ?
उत्तर - आनन्द कुमार स्वामी
Q.35. साबी नदी
का उद्गम किस जिले में है ?
उत्तर - जयपुर
Q.36.
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में रियासतें थी ?
उत्तर - 19 रियासतें
Q.37. साइबेरियन
सारस कौनसे स्थान पर प्रवास के लिए आते है ?
उत्तर - केवलादेव उद्यान
Q.38.
हल्दीघाटी किस जिले से स्थित है ?
उत्तर - राजसमंद
Q.39. कालीबंगा
सभ्यता का विकास हुआ ?
उत्तर - हनुमानगढ़ में
सरस्वती-दुश्द्वती के तट पर
Q.40. अर्थुणा
राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर - बांसवाड़ा
Q.41. ईसीजी
किस रोग का पता लगाने हेतु प्रयुक्त की जाती है ?
उत्तर - हृदय
Q.42. भोजन प्रायः किसमें पचता
है ?
उत्तर - छोटी
आंत
Q.43. भारत का नियंत्रक एवं
महालेखा परीक्षक किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
उत्तर - भारत
के राष्ट्रपति
Q.44. यूनीसेफ का मुख्यालय स्थित
है ?
उत्तर - न्यूयॉर्क
Q.45. विश्व स्वास्थ्य संगठन की
स्थापना कब हुई ?
उत्तर - 1948
Q.46. शरीर के आंतरिक अंगों का
परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?
उत्तर - एण्डोस्कोप
Q.47. कम्प्यूटर के आविष्कार कौन
है ?
उत्तर - चार्ल्स
बेबेज
Q.48. उच्चस्तरीय भाषा को मशीनी
भाषा में अनुवाद करने वाला है ?
उत्तर - कम्पाईलर
Q.49. कम्प्यूटर व दूरसंचार
प्रणाली की सबसे छोटी सूचना संग्रहण इकाई है ?
उत्तर - बिट
Q.50. चर्चित किताब 'हेमलेट' किसके द्वारा लिखी गई थी ?
उत्तर - विलियम शेक्सपीयर
No comments:
Post a Comment