Audio में सुनें
Q.01. राजस्थान राज्य की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य के साथ है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश के साथ
Q.02. 'राणा
प्रताप सागर बाँध' किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर - चम्बल नदी पर
Q.03. जयसमंद झील कहाँ स्थित है ?
उत्तर - जोधपुर संभाग
Q.05. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर - माणिक्यलाल वर्मा ने
Q.06. भील पुरुष अपने बालों को ढकने के लिये सिर पर जो पहनते है, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर - पोत्या
Q.07. भीलों द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य क्या कहलाता है ?
उत्तर - हाथिमना नृत्य
Q.08. राजस्थान में त्यौहारों का आगमन किस त्यौहार से माना जाता है ?
उत्तर - श्रावण तीज
Q.09. 'थेवा
कला' के लिए प्रसिद्ध परिवार कौन-सा है ?
उत्तर - सोनी परिवार
Q.10. राजस्थान में 'ब्लू पॉटरी' का सर्वाधिक विकास किसके शासन काल में हुआ था ?
उत्तर - रामसिंह के शासन काल
में
Q.11. माथे पर बाँधने वाला आभूषण कौन-सा है ?
उत्तर - रखड़ी
Q.12. मुहर्रम के अवसर पर प्रयोग में लिया जाने वाला प्रसिद्ध वाद्ययंत्र कोनसा
है ?
उत्तर - ताशा
Q.13. ‘गैर
नृत्य' किस त्यौहार पर किया जाता है ?
उत्तर - होली पर
Q.14. कैला देवी का विश्व प्रसिद्ध मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर - करौली
Q.15. रामदेवजी मेले का प्रमुख नृत्य कौन-सा है ?
उत्तर - तेरह ताली
Q.16. भारत में रक्षा बलों का सर्वोच्च कमाण्डर कौन होता है ?
उत्तर - राष्ट्रपति
Q.17. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर - लोकसभा के अध्यक्ष
Q.18. मैक मोहन रेखा किन देशों के बीच सीमांकन करती है ?
उत्तर - भारत व चीन
Q.19. संविधान के अनुसार, भारत क्या है ?
उत्तर - राज्यों का संघ
Q.20. प्राथमिक क्षेत्र का संदर्भ किस-से है ?
उत्तर - कृषि से
Q.21. सूर्य की सतह का तापमान लगभग होता है ?
उत्तर - 5800 K
Q.22. सूर्य में कौन-सा परमाणु ईधन होता है ?
उत्तर - हाइड्रोजन
Q.23. “प्रकाश
वर्ष'' किसकी ईकाई है ?
उत्तर - दूरी की
Q.24. पहला कृत्रिम उपग्रह कौन-सा था ?
उत्तर - स्पूतनिक-1
Q.25. किस मुगल सम्राट के समय ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में स्थापित हुई ?
उत्तर - जहाँगीर के समय
Q.26. रेगिस्तान का सबसे सम्पन्न जिला है ?
उत्तर - श्रीगंगानगर
Q.27. किस वर्ष में भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत हुई ?
उत्तर - 1942 ईस्वी में
Q.28. किस वर्ष में भारतीय कांग्रेस का गठन हुआ ?
उत्तर - 1885 ईस्वी में
Q.29. किस वर्ष महात्मा गाँधी ने 'दाण्डी यात्रा' शुरु की थी ?
उत्तर - 12 मार्च, 1930
Q.30. भारत में ब्रिटिश शासन की शुरूआत किस लड़ाई द्वारा हुई ?
उत्तर - प्लासी की लड़ाई
Q.31. किस सिख गुरु पर औरंगजेब ने अत्याचार किया एवं मार दिया ?
उत्तर - गुरु तेग बहादुर
Q.32. भारत में क्षेत्रीय
शासन स्थापित करने वाला पहला यूरोपीय राष्ट्र था ?
उत्तर - पुर्तगाल
Q.33. किस उपकरण द्वारा
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
उत्तर - डायनमो
Q.34. राजस्थान में सबसे
अधिक सिंचाई किन जिलों में होती है ?
उत्तर - श्रीगंगानगर और
हनुमानगढ़
Q.35. जापान की मुद्रा क्या है ?
उत्तर - येन
Q.36. रक्ताल्पता रोग किसकी
कमी से होता है ?
उत्तर - हिमोग्लोबीन
Q.37. गलग्रंथि (थाइराइड) का
क्या कार्य है ?
उत्तर - उपापचय का नियंत्रण
Q.38. कम्प्यूटर की स्मृति
का हिस्सा जहाँ डेटा, निर्देश अस्थायी रूप से सुरक्षित
किया जा सकता है, कहते है ?
उत्तर - रेण्डम एक्सेस मेमोरी
(RAM)
Q.39. कौन-सा रोग आमतौर पर
पिस्सू (फ्लीज) द्वारा फैलाया जाता है ?
उत्तर - प्लेग
Q.40, मधुमेह से पीड़ित
व्यक्ति को जरूरत होती है ?
उत्तर - इंसुलिन की
Q.41. रिक्टर पैमाने द्वारा
किसे मापा जाता है ?
उत्तर - भूकम्प की तीव्रता
Q.42. सबसे प्राचीन वेद है ?
उत्तर - ऋग्वेद
Q.43. जैन तीर्थकर श्री
महावीर जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर - वैशाली
Q.44. किसमें सर्वाधिक लवणता
पाई जाती है ?
उत्तर - मृत सागर
Q.45. भारत का प्रथम मुस्लिम
शासक कौन था ?
उत्तर - मोहम्मद गौरी
Q.46. भू-पटल में सबसे अधिक
मात्रा में कौन-सी धातु है ?
उत्तर - एल्युमिनियम
Q.47. किस ग्रह को ''सांध्य तारा'' कहा जाता है ?
उत्तर - शुक्र
Q.48. वायुमण्डल की सबसे
निचली परत को कहते है ?
उत्तर - क्षोभ मंडल
Q.49. कौन-सा 'कर' केवल
राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है ?
उत्तर - बिक्री कर
Q.50. राजस्थान में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना ने बिजली
उत्पादन कहा शुरू किया है ?
उत्तर - नागौर जिले के खींवसर
में
No comments:
Post a Comment